लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्य ने हाउस अरेस्ट जैसे वेब सीरीज को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, आपत्तिजनक कंटेंट फैला रहे हैं इन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाया। दरअसल, एजाज खान उल्लू ऐप पर अपने नए शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर काफी विवादों में फंसा हुआ है। देशभर में एजाज खान पर कार्रवाई की मांग हो रही है।
पढ़ें :- थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत का मामला: महिला सिपाही की भूमिका की चल रही जांच, CCTV फुटेज से केस में आया नया मोड़
डॉ. प्रियंका मौर्य ने एक साक्षात्कार में कहा कि, देश में निगेटिव पब्लिसिटी करके पैसा कमाने का फैशन बन गया है जितना गलत और गंदा कंटेंट होगा उतनी इनकी कमाई होगी और TRP बढ़ेगी। सब बंद होना चाहिए।
इंडिया गॉट लेटेंट और हाउस अरेस्ट जैसे वेब सीरीज, उल्लू टीवी, OTT प्लेटफॉर्म, YouTube चैनल्स जो कि अश्लीलता, आपत्तिजनक कंटेंट फैला रहे है इन सबको तत्काल बैन कर के कठोर से कठोर कार्यवाही करना चाहिए। कड़े कानून बनने चाहिए, देश का सेंसर बोर्ड मर चुका है।
बता दें कि, एक्टर एजाज खान इन दिनों उल्लू ऐप पर अपने नए शो ‘हाउस अरेस्ट’ की कॉ़न्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों इस शो का क्लिप सोशल मीडिया पर नजर आया, जिसे वो होस्ट कर रहे थे। इस शो का कॉन्टेंट अश्लील पाया गया और इसी के साथ इसे लेकर चारों तरफ से आवाजें उठने लगीं।