Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Earthquake tremors in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूंकप के तेज झटके, डरकर घरों और इमारतों से बाहर भागे लोग

Earthquake tremors in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूंकप के तेज झटके, डरकर घरों और इमारतों से बाहर भागे लोग

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Earthquake tremors in Delhi:  दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज सोमवार 17 फरवरी को सुबह भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद भी खुल गई और दहशत में लोग घरों से बाहर निकल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था और इसकी तीव्रता 4 मापी गई। भूकंप की तीव्रता 4 थी, लेकिन भूकंप (earthquake) का केंद्र दिल्ली में होने की वजह से आसपास के इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए।

पढ़ें :- Delhi weather alert: दिल्ली में परेशानी बढ़ायेगी गर्मी, हीट वेव का यलो अलर्ट जारी

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 5:36:55 बजे पर रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता वाला भूकंप नई दिल्ली में आया। भूकंप (earthquake) के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगी और लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी।

इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया।

Advertisement