Strong SUV : अगर आप नई एसयूवी (SUV) लेने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि वह कार सेफ्टी के साथ-साथ मजबूती के मामले में भी बेस्ट हो, ताकि आपको लंबे समय तक उस कार लाभ उठा सकें। ऐसे में टाटा मोटर्स की एक एसयूवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। यह कार आपको 8 लाख से भी कम में मिल रही है। इसको सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार की मिल चुकी है। हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की।
पढ़ें :- Tata Motors Special Offers : टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया , सीमित समय के लिए उपलब्ध
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) कार की क्षमता की बात करें तो ये कई फुल साइज एसयूवी को भी पीछे छोड़ सकती है। इस कार को कंपनी काफी पावरफुल इंजन (Powerful Engine) के साथ पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश करती है। मजबूत और पावरफुल होने के अलावा इसमें बेस्ट इन क्लास फीचर्स भी दिए गए हैं। इस एसयूवी को कंपनी 65 वेरिएंट्स में ऑफर करती है। इसके पेट्रोल इंजन (Nexon petrol engine) 1199 सीसी का है, ये एक 3 सिलेंडर यूनिट है और 113.42 बीएचपी की पावर जनरेट करती है।
नेक्सॉन का डीजल इंजन (Nexon Diesel Engine) 1497 सीसी का है जो 118.35 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कार का पेट्रोल इंजन के साथ माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर का है। जबकि डीजल इंजन की बात की जाए तो इसका माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है। 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली नेक्सॉन में 6 एयरबैग (6 airbags) की सुरक्षा भी मिलती है। इसके अलाव एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, थ्री वे एडजस्टेबल सीटबेल्ट, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट (Isofix Child seat), चाइल्ड लॉक जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
आपको इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, डिजिटल डिस्पले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, फॉलो मी हैडलैंप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। कॉम्पैक्ट देसी एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.50 लाख रुपये तक जाती है।
इलेक्ट्रिक वेरिएंट में जबर्दस्त रेंज
पढ़ें :- Tata Sierra EV : टाटा सिएरा ईवी की लॉन्च डेट कंफर्म, कई बदलाव के साथ आएगी इस समय
नेक्सॉन ईवी का प्राइम वेरिएंट 30.2 किलोवॉट के बैटरी पैक से लैस है जोकि कार को 312 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी मोटर 127 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। ये केवल 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। नेक्सॉन ईवी को कंपनी 4 वेरिएंट्स में ऑफर करती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है।