Sudan : सूडान के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत में मंगलवार में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब बंद पड़ी खदान में कुछ लोग सोने की तलाश में खदान की खुदाई करने पहुंचे है। इस दर्दनाक हादसे में खदान के धंसने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। खबरों के अनुसार, सूडान की सरकारी खनन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हादसा राजधानी खार्तूम से 700 किलोमीटर दक्षिण में फूजा गांव में बंद पड़ी एक खदान में हुआ।
पढ़ें :- Video- लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग का तांडव, कई हॉलीवुड हस्तियों के बंगले समेत 1000 घर जलकर खाक
तस्वीरों में कम से कम दो ‘ड्रेजर’ इस हादसे में बचे हुए लोगों और शवों को खोजने के काम में जुटे दिख रहे थे। अन्य तस्वीरों में लोगों को मृतकों को दफनाने के लिए कब्रें तैयार करते हुए देखा जा सकता है।