Sudan Cholera outbreak : सूडान में हैजा के नए प्रकोप ने पिछले सप्ताह 172 लोगों की जान ले ली है और 2,500 से अधिक लोगों को बीमार कर दिया है। खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले राजधानी खार्तूम और उससे सटे शहर ओमडुरमैन में सामने आए हैं। उत्तरी कोर्डोफन, सेन्नार, गजीरा, वाइट नील और नील नदी प्रांतों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
‘डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स’ (MSF) की सूडान समन्वयक जॉयस बेक्कर ने बताया कि मई के मध्य से संक्रमण के मामलों में तेज़ी आयी है। सिर्फ पिछले हफ्ते एमएसएफ की टीमों ने 2,000 से अधिक संदिग्ध मरीजों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि ओमडुरमैन के एमएसएफ केंद्रों में मरीजों की भारी भीड़ है और “स्थिति बेहद चिंताजनक” है।