Suhana Khan bought property: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लाड़ली की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बहुत जल्द ‘द आर्चीज’ कॉमिक्स पर बनी फिल्म के साथ एक्टिंग की शुरूआत करने के लिए तैयार हैं, जिसका डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया है। इस फिल्म का नाम ‘द आर्चीज’ है। ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, और इसका टीजर हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया।
पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें
आपको बता दें, अब सुहाना खान (Suhana Khan) से जुड़ी एक खास बात सामने आई है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद ली है। सुहाना खान (Suhana Khan) ने अलीबाग में तीन घरों के साथ 1.5 एकड़ की प्रॉपर्टी 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी है। थाल गांव की ये प्रॉपर्टी पुराने समय के एक फिल्मी परिवार एक्टर दुर्गा खोटे के वंशजों की थी।
शाहरुख खान के पास पहले से ही इसके बगल में एक प्रॉपर्टी है। ‘इंडेक्सटैप’ के अनुसार, प्रॉपर्टी 1 जून को पंजीकृत की गई थी और 77.46 लाख रुपये का स्टांप शुल्क भी भरा गया था। अलीबाग की इस प्रॉपर्टी को सुखद माहौल, शहर से कनेक्टिविटी में बढ़ोत्तरी और मुंबई के कंक्रीट क्लॉस्ट्रोफोबिया से दूर एक आप्शन के तौर पर तैयार किया गया है।