Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sumaiya Rana house arrest: मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, जानिए मामला

Sumaiya Rana house arrest: मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, जानिए मामला

By शिव मौर्या 
Updated Date

Sumaiya Rana house arrest: लखनऊ पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुमैया राणा भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहीं थीं। वो 1090 चौराहे पर करीब 200 लोगों के साथ प्रदर्शन की तैयारी कर रहीं थीं।

पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत

इससे पहले पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है। बताया कि, नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में शुक्रवार को कानपुर में बाजार बंद कराया जा रहा था। इसके विरोध में ही वहां पर हिंसा भड़की। वहीं, अब सुैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है।

पढ़ें :- RS प्रमुख, बोले-संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं, राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत का ये बयान देशद्रोह और संविधान का अपमान

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया है। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिंह का कहना है कि सुमैया राणा कानपुर में हुई हिंसा को लेकर अपने समर्थकों के साथ 1090 चौराहे पर ज्ञापन देने की ज़िद पर अड़ी थी। उनसे कहा गया कि घर पर ही ज्ञापन दे दे। पर वो नहीं मानी जिस पर उन्हें घर के अंदर ही नज़रबंद कर दिया गया है ।

 

Advertisement