Raghuvinder Shokeen New Delhi Cabinet Minister : दिल्ली सरकार के मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता देने के एक दिन बाद ही कैलाश गहलोत ने भाजपा का दामन थाम लिया है। गहलोत ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भाजपा के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। वहीं, आप ने गहलोत के जाने के बाद नए कैबिनेट मंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है।
पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति
कैलाश गहलोत के भाजपा में शामिल होने को लेकर अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी मर्जी है, वे जहां भी जाएं। वहीं, आप की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि आप नेता रघुविंदर शौकीन दिल्ली कैबिनेट के नए मंत्री बनेंगे। रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से विधायक हैं। वह कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद से मंत्री बनेंगे।
दूसरी तरफ, भाजपा में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि मैं आज खट्टर जी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो रहा हूं। ये मेरे लिए आसान फैसला नहीं था। मैं अन्ना हजारे के समय से ही आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रहा हूं। कुछ लोग सोच सकते हैं कि मैंने यह फैसला दबाव में लिया, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी किसी के दबाव में कुछ नहीं किया।