Moong Dal Dhokla Recipe: आज संडे हैं। मतलब पूरा परिवार एक साथ। तो जाहिर हैं छुट्टी वाले दिन हर किसी के मन में सवाल उठता है कि ब्रेकफास्ट में क्या स्पेशल बनाया जाए जो हर मन को भाए। अगर आप संडे के दिन देसी और हेल्दी खाना चाहते हैं तो इसके लिए गुजराती नाश्ता बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं।
पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका
ऐसे में हम ढोकला लवर्स के लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद भी है। ज्यादातर लोगों ने बेसन से बने ढोकले का ही स्वाद चखा है लेकिन हम प्रोटीन और आयरन से भरपूर मूंगदाल से बनने वाले ढोकला की रेसिपी बताएंगे। इस रेसिपी को आप छिलके वाली मूंगदाल से भी बना सकते हैं।
मूंगदाल ढोकला (Moong Dal Dhokla) बनाने के लिए सामग्री
मूंग दाल – 1 कप
बेसन – 2 टेबलस्पून
खट्टा दही – 2 टेबलस्पून
तिल – 1/2 टी स्पून
नारियल कद्दूकस – 1 टेबलस्पून
राई – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
चीनी – डेढ़ टी स्पून
अदरक – 1 चम्मच कद्दूकस किया हुआ
हरी मिर्च – 2
तेल – 2 टेबलस्पून
फ्रूट साल्ट – डेढ़ टी स्पून
नमकस्वादानुसार
हरा धनिया गार्निश के लिए
पढ़ें :- Broccoli Soup: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेहत से भरपूर ब्रोकली सूप, डायबिटीज के मरीजों के लिए भी है फायदेमंद
मूंगदाल ढोकला (Moong Dal Dhokla) बनाने की रेसिपी
फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए भी मूंगदाल ढोकला एक अच्छा ब्रेकफास्ट और स्नैक्स का विकल्प हो सकता है। ढोकला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को आप रातभर के लिए पानी में भिगो दीजिए। इसके बाद अगली सुबह इसे अच्छे से धोकर बिना पानी मिलाए पीस लीजिए।
पिसी हुई मूंगदाल के पेस्ट को एक बड़े बाउल में निकालकर इसमें चीनी, नमक, हींग, अदरक, बेसन, हल्दी, दही डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इसमें फ्रूट साल्ट मिक्स करें।
अब एक थाली या ढोकला बनाने वाली ट्रे में घी या तेल लगाएं और इसमें मूंगदाल के पेस्ट को डाल दें। इसे स्टीमर में रखकर 10-15 मिनट के लिए पकाएं और निकालने से पहले इसमें चाकू डालकर देखें कि पक गया है या नहीं। इसके बाद ढोकला निकालकर अलग रख लें और ठंडा होने पर इसके पीस काट दें।
पढ़ें :- Methi Paratha: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें मेथी का पराठा, ये है बनाने का बहुत आसान तरीका
तड़के के लिए एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें, इसमें राई, तिल और हींग डालकर मीडियम आंच पर भूनें। इसके बाद बारीक कटी हरी मिर्च डालें और तैयार तड़के को ढोकले के ऊपर फैला दें। ढोकला तैयार है इसे गार्निश करने के लिए ऊपर से हरी धनिया डालें। ढोकले को चटनी के साथ सर्व करें।