Gadar will release on June 9: फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar ek prem katha) दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा अमीषा पटेल (Amisha Patel) की अहम भूमिका थी। सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी।
पढ़ें :- Dharmendra Birthday Special: पापा धर्मेंद्र के बर्थडे पर सनी देओल ने शेयर की थ्रोबैक पिक्चर्स,
सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर एक प्रेम कथा 9 जून को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि गदर सनी देओल (Sunny Deol) की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को 9 जून को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि इस फिल्म का सीक्वल भी बन रहा है। इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल की भी अहम भूमिका होगी।
गदर 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में आई। यह फिल्म उस समय भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। अब 22 साल बाद इसे एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है. खबर यह भी आई है कि इस फिल्म के साथ गदर 2 का टीजर भी रिलीज किया जा सकता है।