लखनऊ। साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर- एक प्रेम कथा’ फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था। इस फिल्म के गाने और डायलॉग हर किसी को रट गए थे और फिल्म का वो दृश्य कोई नहीं भूल सकता जिसमें सनी देओल हैंडपंप उखाड़कर पाकिस्तानियों की धुनाई करते नजर आते हैं। वहीं, करीब 22 साल बाद फिल्म का दूसरा भाग यानी गदर-2 रिलीज होने जा रहा है। जिसका ऑफिशियल टीजर रिलीज हुआ है।
पढ़ें :- Dharmendra Birthday Special: पापा धर्मेंद्र के बर्थडे पर सनी देओल ने शेयर की थ्रोबैक पिक्चर्स,
गदर-2 के टीजर में सनी देओल एक बार फिर पाकिस्तान में एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस बार उनके हाथ में हैंडपंप नहीं, बल्कि पहिया है। फिल्म का यह दमदार टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। जिसमें पाकिस्तान में 1971 का दौर दिखाया गया है, जहां पर लोग नारेबाजी कर रहे हैं। बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज सुनाई पड़ती है कि ‘दामाद है वह पाकिस्तान का’, उसे नारियल दो, टीका लगाओ। वरना इस बार दहेज में वह लाहौर ले जाएगा।’ इससे पहले फिल्म का टीजर लीक हो गया था जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा था। लेकिन इस बार इसे आधिकारिक तौर पर रिलीज किया गया है।
बता दें कि करीब 22 साल बाद आ रहे ‘गदर- एक प्रेम कथा’ के दूसरे भाग गदर-2 को 11 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों पर रिलीज किया जाएगा। साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर ने अच्छी कमाई की थी। वहीं, गदर-2 को लेकर भी माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।