Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘सुपरवुमेन’ आफ द इंडियन क्रिकेट वुमेन टीम हरलीन देओल ने लिया हैरतअंगेज कैच

‘सुपरवुमेन’ आफ द इंडियन क्रिकेट वुमेन टीम हरलीन देओल ने लिया हैरतअंगेज कैच

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट वुमेन टीम की सदस्य हरलीन देओल ने ऐसा कैच लिया है जिसे देख आप भी हैरान हो जायेंगे। इस कैच को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुल्कर ने कैच आफ द ईयर कहा है। इऩ दिनों भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मैच दोनों टीमों के बीच नॉर्थम्पटन में खेला गया।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में मेजबान टीम ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर भारत को 18 रनों से हराया। इस मैच में भारत की क्षेत्ररक्षक हरलीन देओल ने कमाल कर दिया। भारत भले ही मैच हार गया लेकिन हरलीन ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग के जरिए सबका दिल जीत लिया। उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोंस का हैरतअंगेज कैच लपका। इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर चल रहा था और क्रीज पर एमी जोंस मौजूद थीं।

ओवर की पांचवीं गेंद पर जोंस ने बाउंड्री की तरफ हवा में स्ट्रोक लगाया। यह गेंद उस तरफ गई जहां सीमा रेखा पर हरलीन देओल मौजूद थीं। इस दरम्यान उन्होंने पहले गेंद को बाउंट्री लाइन के बाहर जाने से रोका उसके बाद दूसरे प्रयास में कैच लपक लिया। उनके द्वारा लिए गए इस कैच को देख क्रिकेट फैंस उन्हें सुपरवुमेन बता रहे हैं।

 

पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
Advertisement