Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. श्रीवल्ली सॉन्ग पर सुरेश रैना ने किया डांस सोशल मीडिया पर शेयर किया रील

श्रीवल्ली सॉन्ग पर सुरेश रैना ने किया डांस सोशल मीडिया पर शेयर किया रील

By प्रिया सिंह 
Updated Date

BOLLYWOOD: जब से फिल्म ‘पुष्पा’ रीलिज हुई है तब से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा के रखा है। फिल्म की कमाई इतना जोरदार रहा कि रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ और मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ भी बैकफुट पर नजर आईं।

पढ़ें :- Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट

बात दें कि फिल्म पुष्पा के डायलॉग से लेकर इसके गानें लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। साथ ही लोग इस फिल्म के गानों पर रील बना रहे है। अब भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने फिल्म के गाने ‘श्रीवल्ली’ पर इंस्टा रील बनाकर शेयर की है।

श्रीवल्ली सॉन्ग पर सुरेश रैना ने एक रील शेयर किया हैं जिसमें वे ‘पुष्पा’ के गाने पर काफी रिलैक्स होकर स्टेप किए हैं। सुरेश रैना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं खुद भी ये करने से अपने आप को रोक नहीं पाया।’ सुरेश ने ‘पुष्पा’ के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को टैग करते हुए लिखा, ‘पुष्पा में तुमने क्या दमदार परफॉर्मेंस दी है भाई। ईश्वर तुम्हें बेहिसाब कामयाबी दे।

बता दें कि सुरेश रैना ने डांस के साथ-साथ इसमें क्रिकेट का तड़का भी लगाया है।सुरेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा हैं यह देखकर एक्टर अल्लू अर्जुन भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया है। अल्लू अर्जुन ने क्लैप करने वाले कई इमोजी बनाते हुए लिखा, ‘शानदार’।

Advertisement