नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा दावा रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव जल्द शिखर धवन की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले हैं।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, जो इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हैं, उन्होंने हिटमैन रोहित की कप्तानी की तारीफ की है।
उनका कहना है कि रोहित शर्मा अपने दिमाग में एकदम साफ रहते हैं कि किस गेंदबाज को कब गेंदबाजी के लिए बुलाना है और किस फील्डर को कब कहां और कैसे बदलना है। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को पांच बार आइपीएल चैंपियन बनाने का काम किया है।