नई दिल्ली। बिहार में JDU और भाजपा (BJP) के गठबंधन टूटने के बाद दोनों पार्टियों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इन सबके बीच मणिपुर में जेडीयू के छह में से पांच विधायकों ने आज भाजपा की सदस्यता ले ली। इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच और ज्यादा तकरार बढ़ गई है।
पढ़ें :- स्कूल में बगैर अभिभावक कीअनुमति बच्चों को पहनाई सैंटा ड्रेस तो होगा कड़ा एक्शन,जानें क्या है आयोग का आदेश?
BJP के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब अरुणाचल प्रदेश के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त हो गया। उन्होंने दावा किया कि वे सभी विधायक एनडीए में बने रहना चाहते थे। सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मणिपुर, अरुणांचल जेडीयू नीतीशजी के एनडीए गठबंधन तोड़ने के निर्णय से सहमत नहीं थे।
मणिपुर,अरुणांचल JDU नीतीशजी के NDA से गठबंधन तोड़ने के निर्णय से सहमत नहीं थे।इस कारण इन राज्यों के MLA भाजपा में शामिल हो गए।अभी अनेक राज्यों की आपकी इकाई विद्रोह करनेवाली है।क्या आपके MLA बिकाऊ हैं?ख़रीदने की बात बेबुनियाद है।@ABPNews @ANI @ZeeBiharNews @News18Bihaर
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 3, 2022
पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा हमारी सरकारी उठाएगी
इसके कारण इन राज्यों के विधायक BJP में शामिल हो गए। अभी अनेक राज्यों की इकाई विद्रोह करनेवाली है। क्या आपके एमएलए बिकाऊ हैं? खरीदने की बात बेबुनियाद है।‘ बता दें कि, बिहार में जेडीयू और भाजपा के बीच गठबंधन टूटने के बाद सियासी समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा बता रहे हैं। ऐसे में अब भाजपा और जेडीयू के बीच सियासी लड़ाई और ज्यादा बढ़ने वाली है।