नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि संसद से कुल 141 विपक्षी सांसदों का निलंबन हमारे इस आरोप को पुष्ट करता है कि निरंकुश भाजपा इस देश में लोकतंत्र को ध्वस्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि आपराधिक कानून संशोधन जैसे प्रमुख विधेयक, जो कठोर शक्तियों को उजागर करते हैं और नागरिकों के अधिकारों में बाधा डालते हैं, सूचीबद्ध हैं।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
The suspension of a total of 141 Opposition MPs from Parliament reinforces our charge that an autocratic BJP wants to demolish Democracy in this country.
We all know that key Bills like the Criminal Law Amendments, which unleash draconian powers and impede citizen's Rights, are…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 19, 2023
पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार नहीं चाहती कि भारत के लोग विपक्ष की बात सुनें, जबकि इन विधेयकों पर बहस और विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसलिए, उन्होंने लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए “सस्पेंड, थ्रो आउट और बुलडोज़” रणनीति अपनाई है।उन्होंने कहा कि गंभीर सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में बयान देने और उस पर विस्तृत चर्चा के बारे में हमारी सरल मांगें अपरिवर्तित बनी हुई हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र में संसद की सुरक्षा चूक मामले में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर है। विपक्षी सांसदों ने संसद में परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। मंगलवार को भी लोकसभा से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी रहा है।
लोकतंत्र की हत्या और संसद की मर्यादा को भंग करने के ख़िलाफ़, गाँधी प्रतिमा पर हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन। pic.twitter.com/CxkB2WI4Bo
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 19, 2023
पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या और संसद की मर्यादा को भंग करने के ख़िलाफ़, गांधी प्रतिमा पर हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का अपमान किया है। गंभीर सुरक्षा चूक के बावजूद वो संसद में आकर बयान नहीं देते।
मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का अपमान किया है।
गंभीर सुरक्षा चूक के बावजूद वो संसद में आकर बयान नहीं देते।
मुझे बहुत दुःख है कि इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को ससपेंड किया गया।
ये लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने जैसा है, सदन की मर्यादा पर गहरी ठेस है। pic.twitter.com/SK6Tt32MFh
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 19, 2023
पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुःख है कि इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को ससपेंड किया गया। ये लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने जैसा है, सदन की मर्यादा पर गहरी ठेस है।