लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (Samajwadi Party Legislative Council Member) स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) लगतार विरोधियों पर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर बिना किसी का नाम लेते हुए अपरोक्ष रूप से बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों, दलितों-पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूंगा।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों, दलितों-पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूँगा, जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती उसी प्रकार इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 29, 2023
स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती उसी प्रकार इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा। बता दें कि रामचरित मानस पर विवादित बयान देने के कारण उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है।यही नहीं कुछ लोगों ने इस बयान के विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर और गला काटने की धमकी तक दे दी। इसके बाद उनका पलटवार जारी है। उन्होंने कहा कि, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election : कांग्रेस ने BJP और AAP के खिलाफ 'मौका मौका हर बार धोखा' जारी की पुस्तिका , गिनाई शीला दीक्षित सरकार की खूबियां
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया। एक-एक करके संतो, महंतों, धर्माचार्यों का असली चेहरा बाहर आने लगा। सिर, नाक, कान काटने पर उतर आये। कहावत सही है कि, मुंह में राम बगल में छुरी। धर्म की चादर में छिपे, भेड़ियों से बनाओ दूरी।’ बता दें कि, इस समय स्वामी प्रसाद मौर्य इस समय समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं, जहां वो अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।