लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। भाजपा की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिछड़ों का अपमान किया है। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से भाजपा के इस दावे को ध्यान भटकाने वाला बताया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इसको लेकर अपना बयान दिया है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
देश के तीनों कुख्यात भगोड़े नीरव मोदी, ललित मोदी एवं मेहुल चौकसी में से कोई भी पिछड़ी जाति का नहीं है फिर भी भाजपा द्वारा पिछड़े की दोहाई देकर इन्हें बचाने का कुत्सित प्रयास एवं पिछड़ों को बदनाम व अपमानित करने की साजिश का मैं घोर निंदा करता हूँ।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 25, 2023
उन्होंने कहा कि, देख रहा हूं भाजपा के नेता कह रहे हैं पिछड़ों का अपमान हो गया हमारे घर मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धोया बीजेपी के लोगों ने तब अपमान नहीं हुआ? वहीं, अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘देश के तीनों कुख्यात भगोड़े नीरव मोदी, ललित मोदी एवं मेहुल चौकसी में से कोई भी पिछड़ी जाति का नहीं है फिर भी भाजपा द्वारा पिछड़े की दोहाई देकर इन्हें बचाने का कुत्सित प्रयास एवं पिछड़ों को बदनाम व अपमानित करने की साजिश का मैं घोर निंदा करता हूँ‘।
पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
बता दें कि, शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा की सदस्यता को खत्म हो गयी। इसके बाद से सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दलों के बीच एक दूसरे पर हमले जारी है। भाजपा की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पिछड़ी जाती का अपमान किया है।