Swapnil Kusale: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। ओलंपिक खेलों के छठे दिन स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रचते हुए शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मे़डल हासिल किया है। भारत ने अब तक तीनों मेडल शूटिंग के अलग-अलग इवेंट्स में अपने नाम किए हैं।
पढ़ें :- भारत के सातवें गोल्ड मेडल को लेकर विवाद, ईरानी पैराएथलीट से छीनकर नवदीप सिंह को दिया गया; जानिए पूरा मामला
पेरिस ओलंपिक के छठे दिन शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। वहीं, लियू युकुन ने कुल 463.6 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि यूक्रेन के सेरही कुलीश ने कुल 461.3 अंक स्कोर करके सिल्वर मेडल जीता।
पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल
10 मीटर एयर पिस्टल महिला (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर)
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर, सरबजोत सिंह)
पढ़ें :- 'विनेश देश की बहादुर बेटी है...' खिलाड़ियों से मुलाकात पर पीएम मोदी का आया बड़ा बयान
मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (स्वप्निल कुसाले)