लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को शुक्रवार को यूपी विधानमंडल (UP Legislature) में विधान परिषद में बीजेपी (BJP Legislative Council ) के नेता मनोनीत किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP ) उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के दौरान बेहद सक्रिय रहे स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के पास संगठन के साथ सरकार के काम संभालने का काफी अनुभव है। पार्टी सदन में भी उनका लाभ लेने के प्रयास में है। बीजेपी (BJP) के नीचे स्तर के कार्यकर्ता में भी जोश भरने का काम करने वाले स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने विधानसभा चुनाव में पराजय झेलने वाले सभी प्रत्याशियों को पत्र भेजकर उनको पिछली बात भूलने की सलाह देकर आगे कदम बढ़ाने की राह भी सुझाई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के बेहद विश्वास पात्र स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) विधान परिषद (Legislative Council) में नेता सदन बने हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) विधान परिषद (Legislative Council) में भाजपा विधायक दल के नेता हैं। दोनों ही सदन में भाजपा के पास बहुमत है और भाजपा 23 मई से शुरू होने वाले यूपी विधान मंडल (UP Legislature) के बजट सत्र में विपक्ष पर हर स्तर पर हावी रहने के प्रयास में रहेगी।