Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार 8 अक्टूबर सुबह से जारी है, जिसके शुरुआती रुझानों में 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली आम आदमी पार्टी का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। इसी बीच आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बिना नाम लिए अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। स्वाति ने केजरीवाल पर इंडिया अलायंस को धोखा देने और कांग्रेस का वोट काटने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज INDIA अलायन्स से ग़द्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं! सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा। क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आँखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।”
सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज INDIA अलायन्स से ग़द्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं!
सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा।
क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा…
पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 8, 2024
बता दें कि चुनाव की मतगणना शुरू होने पर कांग्रेस शुरुआती रुझानों में आगे चल रही थी, लेकिन कुछ घंटों में ही बाजी पलट गयी है। अब भाजपा रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छूती हुई नजर आ रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी का एक भी उम्मीदवार बढ़त नहीं बना पाया है। ऐसे में आप का खाता खुलना भी मुश्किल लग रहा है।