Syria Civil War: सीरिया में एक समय आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने जड़ें जमाई थीं, इस देश में एक बार फिर वैसे ही हालात बनते जा रहे हैं। दरअसल, सीरिया में विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम का कब्जा बढ़ता जा रहा है। विद्रोहियों ने पिछले एक हफ्ते में देश चार बड़े शहरों- अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शहर पर कब्जा कर लिया है। साथ ही विद्रोही अब राजधानी दमिश्क में भी घुस चुके हैं। इस बीच राष्ट्रपति बशर अल असद के सीरिया छोड़ने की खबर है।
पढ़ें :- सीरिया में तख्तापलट का इजरायल उठा रहा फायदा; नेतन्याहू ने नक्शा बदलने के लिए बढ़ाया कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरिया में बीते 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना में जारी संघर्ष के बीच राष्ट्रपति बसर अल-असद और उनका परिवार देश छोड़कर जा चुका है। हालांकि, सीरिया सरकार ने राष्ट्रपति असद के देश छोड़कर भागने की खबरों का खंडन किया है। वहीं, दारा शहर की तरफ से विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क में घुसे हैं। दारा शहर से दमिश्क से करीब 100 किमी की दूरी पर है। यहां पर विद्रोहियों ने 6 दिसंबर को कब्जा किया था। सीरिया में जारी संघर्ष के कारण अब तक 3.70 लाख लोगों को विस्थापित हो चुके हैं।
सीरिया के अलेप्पो, हमा और होम्स शहर अब इस्लामी चरमपंथी ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम की गिरफ्त में है। जिसके सरगना अबु मोहम्मद अल जोलानी का मकसद सीरिया की सत्ता से बशर अल असद सरकार को हटाना है। जोलानी बीते कई वर्षों से खुफिया तरीके से गुट का नेतृत्व कर रहा था, लेकिन अब वह खुलकर दुनिया के सामने आ गया है। इस बीच ईरान ने अपने लोगों को सीरिया से बाहर निकालना शुरू कर दिया है। भारत ने शुक्रवार देर रात सीरिया की यात्रा और वहां रह रहे भारतीयों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।