Syria Helicopter Accident : सीरिया के उत्तर-पूर्वी इलाके में रविवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। क्रैश में अमेरिकी सेवा के 22 सदस्य घायल हो गए थे। अमेरिका के सेंट्रल कमांड का कहना है कि “घायलों का इलाज चल रहा है। बकौल सेना, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
पढ़ें :- Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Blast : खैबर पख्तूनख्वा विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
मध्य पूर्व में अमेरिकी सैनिकों की देखरेख करने वाली सेंट्रल कमांड ने ये साफ किया कि वहां उस दिन कोई दुश्मनों की तरफ से कोई गोलीबारी भी नहीं हुई है। खबरों के मुताबिक सीरिया में कुल 900 अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया गया है। इनमें से अधिकांश पूर्वी सीरिया में रह रहे हैं। हाल के वर्षों में, वहां अमेरिकी सैनिकों पर ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा बार-बार हमले किए गए हैं।