T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियां तेज हो गईं हैं। इसको लेकर टीम इंडिया अपने बेस्ट 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड बनाने में जुटी हुई है। क्रिकेट गलियारों में भी चर्चा हो रही है कि इस बार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया में कौन—कौन खिलाड़ी शामिल रहेंगे? इसके साथ ही कई खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिलने की बात भी कही जा रही है।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने रविंद्र जड़ेजा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, जडेजा का ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना मुश्किल है। इसके पीछे की वजह भी बताते हुए उन्होंने कहा कि, उनके आगे दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं। फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि, स्पष्ट रूप से दिनेश कार्तिक ने दिखाया है कि वो 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वह जो प्रभाव डाल रहे हैं वह अभूतपूर्व है और हमने उनका प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20ई में और आईपीएल में भी देखा है। इसलिए जडेजा के लिए टीम में आना और उनकी जगह लेना आसान नहीं होगा। भारत अक्षर पटेल जैसे किसी के साथ समझौता कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में हार्दिक, कार्तिक नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इसके साथ ही ऋषभ पंत भी हैं इसलिए जडेजा के लि इस पर जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन जडेजा किस तरह के खिलाड़ी हैं, यह जानते हुए वह यह सुनिश्चित करेंगे कि चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द कम न हो। बता दें कि, आईपीएल 2022 में रविंद्र जड़ेजा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।