Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2024: आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर युगांडा क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 20वीं टीम का नाम हुआ तय

T20 World Cup 2024: आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर युगांडा क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 20वीं टीम का नाम हुआ तय

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। युगांडा क्रिकेट टीम (Uganda Cricket Team)ने गुरुवार को अफ्रीका रीजन क्वालीफायर में रवांडा को हराकर ये ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके साथ ही युगांडा ने टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के क्वालीफाई करते हुए 20वीं टीम (20th Team) बन गई है। युगांडा ने इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे के टी-20 विश्व कप 2024 में जगह बनाने के अरमानों पर पानी फिर गया है। जिम्बाब्वे टूर्नामेंट से बाहर हो गया। अफ्रीका रीजन क्वालीफायर के जरिए युगांडा से पहले नामीबिया ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था।

पढ़ें :- हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति कोई अलग मतभेद नहीं रहा : देवेंद्र फडणवीस

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों तय हो चुकी है, जिसमें वेस्टइंडीज, यूएसए, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स को डायरेक्ट एंट्री मिली थी, जबकि 8 टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफायर्स के जरिए से हुआ। आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा ने क्वालिफायर्स के जरिए टी-20 विश्व कप 2024 का टिकट कटाया।

युगांडा (Uganda) की रवांडा (Rwanda) पर मिली ऐतिहासिक जीत के साथ ही जिम्बाब्वे (Zimbabwe)सपना टूट गया और वह अगले साल टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा। क्वालिफायर में युगांडा ने अपने शुरुआती मैच में तंजानिया को 8 विकेट से हराया था। अगले मैच में नामीबिया ने युगांडा को 6 विकेट से मात दी थी।

वहीं, युगांडा ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया था। नाइजीरिया को 9 विकेट से हराने के बाद केन्या को युगांडा ने हराया और आज गुरुवार को रवांडा को 9 विकेट से हराकर युगांडा ने जिम्बाब्वे के अरमानों पर पानी फेरा। बता दें कि इससे पहले जिम्बाब्वे साल 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। हालांकि, पिछले साल टी-20 विश्व कप 2022 में उसका परफॉर्मेंस अच्छा रहा था।

पढ़ें :- अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, पक्षकारों को नोटिस जारी
Advertisement