Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup : टीम इंडिया को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए आउट

T20 World Cup : टीम इंडिया को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए आउट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  से पहले टीम इंडिया (Team India) को बहुत बड़ा झटका लग गया है। एशिया कप 2022 में चोट के चलते बाहर रहने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के साथ टीम में वापसी की थी, लेकिन अब वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  से बाहर हो गए हैं।

पढ़ें :- IPL Match Today: आज राजस्थान को मिला सकता है प्लेऑफ का टिकट; दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला

पीटीआई (PTI) के मुताबिक बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते इस मेगा इवेंट में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का हिस्सा थे, लेकिन 28 सितंबर को खेले गए मैच में बैक पेन के चलते नहीं खेल पाए थे। अब खबर आई है कि बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है और इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series)  के अलावा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  स्क्वॉड में स्टैंडबाय के तौर पर मोहम्मद शमी को शामिल रखा गया है ऐसे में माना जा रहा है कि वह बुमराह की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं, जबकि मोहम्मद सिराज को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में डाला जा सकता है।

बुमराह का इस तरह से बाहर होना टीम इंडिया (Team India)  के लिए बहुत बड़ा झटका है। पीटीआई (PTI) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि बीसीसीआई (BCCI)  की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Advertisement