Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत नहीं इस देश में होगा टी20 विश्व कप का आयोजन, बीसीसीआई ने किया ऐलान

भारत नहीं इस देश में होगा टी20 विश्व कप का आयोजन, बीसीसीआई ने किया ऐलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को ​घोषणा किया कि टी20 विश्व कप के आयोजन यूएई में किया जायेगा। दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर देश में इसके आयोजन पर संश्य बना हुआ था। इस बीच बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है।

पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी

टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के बचे 31 मुकाबले भी यूएई में होने हैं। बोर्ड के सचिव जय शाह ने टूर्नामेंट को शिफ्ट किए जाने के बारे में जानकारी दी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि  सोमवार (28 जून) को इंटनरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को इस बात की जानकारी देगा कि टी-20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट किया जा रहा है। बीसीसीआई ने आईसीसी से 28 जून तक का समय मांगा था। यूएई में ही आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भी खेले जाने हैं।

Advertisement