Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IPL 2021 के तुरंत बाद खेला जाएगा टी20 विश्व कप, देखें दोनों टूर्नामेंट्स का कार्यक्रम

IPL 2021 के तुरंत बाद खेला जाएगा टी20 विश्व कप, देखें दोनों टूर्नामेंट्स का कार्यक्रम

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: क्रिकेट खेल को चाहने वालों के लिए खुशी की खबर है। इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के ठीक दो दिन बाद यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप होगा। पहले ये वर्ल्ड कप भारत में होना था। लेकिन इसे अब यूएई में कराया जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा और इसका फाइनल  14 नवंबर को खेला जाएगा।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

पहले आईपीएल 2021 को बीच में ही रद्द करना पड़ा और अब टी20 वर्ल्ड कप जो भारत में खेला जाना था यूएई में होगा। एक ओर जहां आईपीएल अक्टूबर में खत्म होगा वहीं टी20 विश्व कप उसके तुरंत बाद शुरू होगा। दोनों टूर्नामेंट्स की तारीखे सामने आ गई हैं।

4 मई को कोरोना के चलते स्थगित किए गए आईपीएल 2021 को अब सितंबर में दोबारा शुरू किया जाएगा और इसका फाइनल अक्टूबर में होगा। IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है। दरअसल ये टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के कुछ दिनों बाद शुरू होगा। आईपीएल फाइनल के 15 अक्टूबर को होने की संभावना बताई जा रही है।टी-20 विश्व कप दो दिन बाद आठ टीमों बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी के साथ शुरू होगा. इनमें से चार टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी।

पढ़ें :- जब ‘मन की बात’ हो सकती है, तो ‘मन की बारात’ क्यों नहीं...अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Advertisement