नई दिल्ली। कुछ महीने पहले न्यूजीलैंड(Newjeeland) की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। पाकिस्तान में होने वाले वन डे मैच से एक घण्टे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था। और दौरा स्थगित कर वापस स्वदेश लौट आई थी। सुरक्षा कारणों का हवाला दे कर के इस दौरे को रद्द कर देने के बाद इंग्लैंड ने भी अपना पाकिस्तान दौर रद्द कर दिया था। जिस कारण पाकिस्तान (Pak) की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई थी।
पढ़ें :- IND vs ENG: दूसरे टी20आई के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी टीम; इस प्लेयर का कटा पत्ता
पाक के पूर्व क्रिकेटरों ने पाक टीम को ये सलाह दी कि हम इस बेइज्जती का बदला आगामी टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में इन टीमों को हराकर लेंगे। आज पाक और न्यूजीलैंड(Newjeeland) की टीम के बीच विश्वकप का लीग मैच होना है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का धमाकेदार अंदाज में आगाज करने वाली पाकिस्तान की टीम आज अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वहीं, दूसरी ओर केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी।
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आशिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हरिस राऊफ, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, टिम सिफर्ट, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप, डेरियल मिचेल, जेम्श नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।