Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. 7 सालों बाद फिर से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं ताहिरा ने जब इस खबर का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया और लोग उनकी हिम्मत बढ़ाते दिखे. वहीं, अब उनका इलाज शुरू हो गया है. ताहिरा ने खुद इस बारे में जानकारी दी है.
पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने घर लौट आई हैं. ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर हाथ में सनफ्लावर लिए एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनका आधा चेहरा नजर आ रहा है. इस दौरान उनके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल भी दिख रही है.
अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘सभी के प्यार और प्रार्थनाओं को एंजॉय कर रही हूं. ये एकदम मैजिकल है. थैंक्यू, थैंक्यू, थैंक्यू! घर वापस आ गई्ं हूं और रिकवर कर रही हूं. मैं आप लोगों में से कुछ लोगों को जानती हूं जो प्रार्थना कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती और फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को ग्रेस के साथ पा रही हूं’.
ताहिरा ने अपने पोस्ट में आगे स्प्रिचुएलिटी का जिक्र किया. उन्होंने कहा- ‘आप में से कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ शायद नहीं जानते हों लेकिन मैं आप सभी के लिए अपना आभार व्यक्त करती हूं और जब ऐसा संबंध बनता है जो असली रिश्तों से परे होता है तो उसे इंसानियत कहते हैं जो स्प्रिचुएलिटी का सबसे बड़ा रूप है’. उनके इस पोस्ट पर फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं.