Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Taiwan Earthquake : ताइवान में 7.7 तीव्रता से कांपी धरती, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें और पुल, देखें फोटो व VIDEO

Taiwan Earthquake : ताइवान में 7.7 तीव्रता से कांपी धरती, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें और पुल, देखें फोटो व VIDEO

By संतोष सिंह 
Updated Date

Taiwan Earthquake : ताइवान में बुधवार सुबह तीव्रता 7.7 से भूंकप आया है। यह जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS ) ने दी है। भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। दक्षिणी जापान और फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

पढ़ें :- Video- अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूसी मीडिया ने मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रसारित कीं,नेटिज़न्स ने बताया 'शर्मनाक'

भूस्खलन की तस्वीर सामने आई

एक और तस्वीर सामने आ रही है। इस बार ताइवान के पूर्वी तट से दूर जिउलिन से भूस्खलन की फोटो सामने आई है।
ताइवान में आए भूकंप के बाद तबाही की तस्वीरें।
चार की मौत और 50 से ज्यादा घायल
ताइवान में आए भूकंप में अब कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर है। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि हुआलीन काउंटी में चार लोगों की मौत हो गई। ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बुधवार को बताया कि द्वीप के पूर्वी तट पर 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक चार व्यक्ति की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हो गए हैं।

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन जारी

इंडिया ताइपे एसोसिएशन ने भूकंप को देखते हुए ताइवान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की है। मोबाइल नंबर 0905247906 और ईमेल ad.ita@mea.gov.in जारी किया गया है।
बचावकर्मी फंसे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। क्षतिग्रस्त इमारत से बचाए जाने के बाद एक व्यक्ति की सहायता करते बचाव कर्मचारी।
पढ़ें :- VIDEO: पार्षद ने वर्दी उतरवाने की दी धमकी तो आपा खोए ASI ने खुद फाड़ी खाकी
Advertisement