लखनऊ। ईश वेल्फेयर टीम (Ish Welfare Team) , यूपी पुलिस (UP Police) में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह और सरिता सिंह के मार्गदर्शन में पूरी टीम के सहयोग से शनिवार 22 अप्रैल को स्नेहल संस्था (Snehal Sanstha) को एक कुन्तल आटा,75 किलो चावल,22 किलो दाल,12 लीटर सरसो का तेल,10 किलो चना, पांच किलो चीनी,6 किलो गुड़, रेवड़ी, पेठा, बिस्किट इत्यादि भेंट कर उस ईश्वर को नमन किया गया। जिन्होंने हमें इस सेवा का अवसर प्रदान किया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
ईश वेलफेयर टीम ने स्नेहल संस्था को भेंट की खाद्य सामग्री
उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि स्नेहल संस्था जहां रहती हैं कोई और नहीं,हमारे समाज की, हमारे आपके परिवार की वह बेटियां जिन्हें हमने बड़े लाड़ प्यार से पाला है ,जिनके बदन पे एक खरोंच भी लगती थी न ,तो मां का कलेजा फट जाता था ,पिता के गले से चीखने की आवाज आती थी ,अरे ये क्या हुआ? कैसे हुआ ? फिर होता है जल्दी से कुछ करो ,फिर बोलते अपना ध्यान रखा करो बेटा तुम्हें कुछ हो जाता है तो हम जीते जी…।
ईश वेल्फेयर टीम , यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह और सरिता सिंह के मार्गदर्शन में पूरी टीम खाद्य सामग्री भेंट कर ईश्वर को नमन किया। pic.twitter.com/YP7LMRWVck
पढ़ें :- UP by-election : यूपी पुलिस पर आग बबूला सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा है मतदाताओं को
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 23, 2023
वहीं कलेजे के टुकड़े ये बेटियां स्नेहल में रहती हैं । इनमें और हममें फर्क बस इतना है कि ये साधारण से कुछ असाधारण हो गयी है। इसमें इनका क्या दोष? परेशान न होइए
तो कल इन्हीं की सेवा करने ,इन्हीं के दर्शन करने, इनके बीच पहुंच कर इन्हें अपनों का अहसास दिलाने ,इनके बीच घुल मिलकर इनके चेहरे पे खुशी लाने का एक प्रयास हम सब करते आ रहे हैं और कल भी यही सेवा करने का अवसर ईश्वर ने प्रदान किया। इस अवसर पर टीम के बहुत सारे वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस के दरोगा ने महिला से बीच सड़क पर किया गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश
श्री सिंह ने कहा कि लोगों से बस इतना कहना चाहता हूं कभी 05 मिनट का समय निकाल कर यहां भी जाएं,इन्हें कुछ ज्यादा नहीं चाहिए इन्हें चाहिए आपका प्यार और दुलार।आपके जाने से इनके चेहरे पे एक खुशी का जाती है एक परिवार का अहसास हो जाता है।