सर्दी जुखाम में तो स्टीम लेते है पर क्या आप जाते है चेहरे पर स्टीम लेने के फायदों के बारे में। फेस पर स्टीम लेने से त्वचा को पोर्स खुल जाते हैं। जिससे गंदगी और डेड स्किन हट जाती है। इतना ही नहीं ब्लैकहैड्स तो गायब ही हो जाते हैं। फेस को स्टीम लेने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। डल और डिहाइड्रेटेड होती है। ऐसे में स्टीम काफी फायदेमंद है।
पढ़ें :- Wrinkle Free Skin: चेहरे की लटकी स्किन से न होना पड़े शर्मिदा इसलिए फॉलो करें ये टिप्स, एक हफ्ते में टाइट होगी स्किन, स्किन को रखेगा जवान
चेहरा जवां और चमकदार नजर आता है..
इसके अलावा चेहरे को स्टीम देने से त्वचा डिहाइड्रेट होती है। चेहरे पर पानी की कमी से होने वाली समस्याएं ठीक होती हैं।
फेस स्टीम से स्किन जवां होती है। स्टीम लेने से कोलेजन और अलास्टिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है जिससे चेहरा जवां और चमकदार नजर आता है।
ये हैं तरीका..
एक भगोने या किसी बर्तन में पानी को उबाल लें। अब किसी आरामदायक बर्तन में उस पानी को निकाल लें। एक तौलिया ले लिजिए और सिर से ढककर पानी से भरे बर्तन के पास बेहद सावधानी पूर्वक ले जाएं ताकि आप जले न। फिर स्टीम लें। वैसे आज कल बाजार में कई तरह के स्टीम लेने वाले उपकरण मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आप बेहद सावधानी पूर्वक स्टीम ले सकती हैं।