Taliban Attack on Pakistan : अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान सरकार (Taliban Government) ने अपनी सरजमीं पर पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का बदला ले लिया है। तालिबानी सेना ने एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर खूब गोलीबारी-बमबारी की है। दोनों सेनाओं की झड़प में पाकिस्तान के कई जवानों के घायल होने की खबर है। इस हमले की पुष्टि तालिबानी नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय ने की है।
पढ़ें :- सीएम ने की एनएचएआई की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा, कहा-विकास और पर्यावरण का संतुलन है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
दरअसल, पाक के अशांत शहरों में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। जिसमें पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में एयरस्ट्राइक की। इस हमले में तीन बच्चों सहित आठ आम नागरिकों की मौत हो गई। जिसके बाद अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के हमले का जवाब दिया है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमले के जवाब में तालिबान के सीमा बलों ने भारी हथियारों के साथ फैबरिकेटेड सीमा रेखा के साथ पाकिस्तानी सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया। मंत्रालय ने आगे कहा कि अफगानिस्तान के डिफेंस और सिक्योरिटी फोर्स किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं और सभी परिस्थितियों में अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे।