Taliban decree: अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं की दशा दिनों दिन और भी बदतर होने की आशंका है। तालिबान ने कहा है कि वो व्यभिचार (पति से अलग किसी व्यक्ति से संबंध बनाना) करने वाली महिलाओं को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारेगा और उनकी पत्थर मारकर हत्या कर दी जाएगी।
पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आत्मघाती हमला, आठ की मौत, पुलिस चौकी को बनाया निशाना
खबरों के अनुसार, तालिबान प्रमुख मुल्ला हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने सरकारी टीवी पर जारी एक संदेश में ये बात कही है। इसके साथ ही अखुंदजादा ने घोषणा की है कि पश्चिमी लोकतंत्र के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। तालिबान द्वारा संचालित राज्य मीडिया द्वारा जारी संदेश में, उन्होंने पश्चिम को संबोधित करते हुए कहा, “हम जल्द ही व्यभिचार के लिए सजा लागू करेंगे। हम महिलाओं को सरेआम कोड़े मारेंगे। हम उन्हें सरेआम पत्थरों से मार-मार कर मार डालेंगे। ये सब आपके लोकतंत्र के खिलाफ हैं, लेकिन हम जारी रखेंगे।’
अखुंदजादा ने कहा, “हम पश्चिमी लोगों से कहते हैं कि हमने आपके खिलाफ 20 साल तक लड़ाई लड़ी और हम आपके खिलाफ 20 या उससे भी अधिक सालों तक लड़ेंगे। यह खत्म नहीं हुआ। जब आप यहां से चले गए तो इसका मतलब ये नहीं कि अब हम सिर्फ बैठ कर चाय पियेंगे। हम इस धरती पर शरिया लाएंगे।