Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Taliban: चाहे दुनिया चांद पर बस जाये नहीं सुधरेंगे तालिबानी,काबुल एयरपोर्ट पर महिलाओं और बच्चों के ऊपर किया हमला

Taliban: चाहे दुनिया चांद पर बस जाये नहीं सुधरेंगे तालिबानी,काबुल एयरपोर्ट पर महिलाओं और बच्चों के ऊपर किया हमला

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Taliban: अफगानिस्तान पर तालिबान(Taliban) के कब्जे के साथ ही एक सबसे बड़ा डर यही उपजा कि अब देश में एक बार फिर से महिलाओं को गुलाम बनकर रहना होगा, उन्हें पढ़ने, काम करने का अधिकार तक नहीं मिलेगा। हालांकि, तालिबान ने यह वादा किया कि इस बार उनके शासन में महिलाओं (Women)के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

काबुल से सामने आई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि तालिबानियों ने देश(Country) छोड़ने के इरादे से हवाईअड्डे आने वाली महिलाओं और बच्चों पर नुकीले-धारदार हथियारों से वार किया है। तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट से भीड़ को वापस भेजने के लिए फायरिंग भी की थी। लॉस एंजिलिस टाइम्स के रिपोर्टर मार्कस यैम ने ट्विटर(Twitter) पर कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं और दावा(Dava) किया है कि तालिबानियों के हमले में कई लोग घायल हुए हैं।

 

Advertisement