Taliban Farman : अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने वाले तालीबान के फरमानों से वहां की महिलाओं का जीवन नर्क बनता जा रहा है। सत्ता संभालने के बाद तालिबान ने महिलाओं को अधिकार की देने की बात कही थी लेकिन दुनिया धीरे धीरे उसका सच उजागर होने लगा। महिलाओं को लेकर कर तालिबान आए दिन नये नये बेतुके फरमान जारी करता है। नये फरमान के अनुसार,कोई भी महिला सार्वजनिक स्थानों पर पूरे शरीर को ढके बगैर नहीं निकल सकती।
पढ़ें :- US Fed Rate Cut : अमेरिका ने घटाई ब्याज दरें , जानें किस सेक्टर को मिलेगा फायदा
इस फरमान का तामील तुरंत हो गई लेकिन टेलीविजन चैनलों में काम करने वाली महिला एंकरों ने शनिवार तक तालिबानी फरमान को मानने से इनकार कर दिया था। लेकिन एक दिन बाद ही रविवार को इन महिला एंकरों को भी झुकना पड़ा और पूरे शरीर को ढक कर न्यूज़ पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। रविवार को अफगानिस्तान में प्रमुख न्यूज चैनलों के महिला एंकरों ने पूरे चेहरे को कवर किए हुए थीं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मजबूर किया जा रहा है।