काबुल । अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में अफगान वायु के हवाई हमले में तालिबान का एक स्वयंभू गर्वनर कारी हैदर मारा गया है। यह जानकारी शनिवार को अफगान रक्षा मंत्रालय ने दी है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि बदख्शां प्रांत के वार्डुज जिले में शुक्रवार को वायु सेना द्वारा किए गए हमले में तालिबान का स्वयंभू गर्वनर कारी हैदर अपने 21 लड़ाकों के साथ मारा गया। इसके अलावा इस हमले में 23 आतंकवादी घायल हुए हैं। सेना ने उनके सात गढ़ और ठिकानों को हमले में नष्ट कर दिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि कल गजनी प्रांत में हुए हवाई हमले में 13 तालिबानी मारे गए और तीन और घायल हुए थे।