अगर आप भी कटहल की वही पुरानी सब्जी खा-खाकर बोर हो गई हैं तो इस नए तरीके को अपना कर देखें। इसकी सामग्री के लिए आपको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा । घर में ही मौजूद सामग्री से आप लजीज और स्वादिष्ट कटहल का कोफ्ता बना कर अपने परिवार का दिल जीत सकती है। आइए जानते हैं इसको बनाने का तरीका।
पढ़ें :- Video : राहुल, बोले-लहसुन 400 पार, बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट, कुंभकरणी नींद सो रही मोदी सरकार
सामग्री
कटहल कोफ्ता बनाने के लिए कटहल – 300 ग्राम, हरी मिर्च 2 बारीक कटी,अदरक 1 इंच लम्बा टुकड़ा, हरा धनियां थोड़ा कटा हुआ, नमक स्वादानुसार, बेसन दो बड़ी चम्मच, तेल कोफ्ते तलने के लिये, टमाटर 2, हरी मिर्च 2-3,अदरक 1 इंच लम्बा टुकड़ा, काजू 9-10, जीरा आधा छोटी चम्मच, हल्दी पाउडर आधा छोटी चम्मच, धनियां पाउडर एक छोटी चम्मच, लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई छोटी चम्मच, नमक स्वादानुसार, गरम मसाला एक चौथाई छोटी चम्मच,हरा धनियां एक टेबिल स्पून
विधि
पहले तो आप कटहल को थोड़ा पानी डालकर कुकर में उबलने लीजिए। एक सीटी आने पर गैस बन्द कर दीजिए। इसके बाद कटहल को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें हरी मिर्च, अदरक, हरा धनियां, नमक और बेसन सभी को अच्छी तरह मिला लीजिए। कोफ्ते बनाने के लिए मिश्रण तैयार है।
पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी
अब कढ़ाई में तेल गरम कर लिजिए। मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण लेकर गरम तेल में डालिए। एक-एक कर सारे कोफ्ते ब्राउन होने तक तलिए। कोफ्ते तैयार है। इसकी करी बनाने के लिए काजू को आधा घंटे के लिए पानी में भीगने दीजिए। टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू को मिक्सी में बारीक पीस लीजिए।
एक कढाई में 2 टेबिल स्पून तेल डालकर गरम करें। गरम तेल में जीरा, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालिए। अब इसमें पिसा हुआ टमाटर-काजू का पेस्ट डालकर तेल छोड़ने तक भूने। अब एक गिलास पानी और नमक डाल दीजिए। तरी में उबाल आने दें अब इसमें गरम मसाला और हरा धनियां डाल दीजिए। तरी में कोफ्ते डाल कर ढक दीजिए।