Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. बचे हुए रोटी से बनाए टेस्टी पिज्जा, सिर्फ 5 मिनट में

बचे हुए रोटी से बनाए टेस्टी पिज्जा, सिर्फ 5 मिनट में

By प्रिया सिंह 
Updated Date

रोटी तो हर घर में प्रायः एक दो पीस बच ही जाते हैं और बची हुई रोटी को जब कोई नहीं खाता तो उसे हम फेंक देते हैं। लेकिन आज हम बची हुई रोटी का एकदम स्वादिष्ट आसान से नाश्ते का रेस्पी आपके लिए लेकर आए हैं। बच्चे हो या बड़े, पिज्जा खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है। लेकिन लोग बनाने के कारण इसको खाने से कतराते हैं। लेकिन आज हम आप क बताएंगे घर पर आसानी से पिज्जा बनाने कि विधि।

पढ़ें :- tasty peanut pancakes: आज बच्चों को लंच में पैक करें हेल्दी टेस्टी पीनट पैनकेक, ये है बनाने का तरीका

समाग्री
-2 रोटी

-1 मीडियम प्याज टुकड़ों में कटा हुआ

-1 छोटा शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ

-1 छोटा टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ

पढ़ें :- How to make protein powder: इम्युनिटी बढ़ाएगा और दिनभर शरीर को रखेगा एक्टिव, घर में ऐसे बनाएं प्रोटीन पाउडर

-2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस

-1/2 कप चीज , कद्दूकस

-स्वादानुसार पिज्जा सीजनिंग

सबसे पहले रोटी पिज्जा बनाने के लिए पापड़ का एक टुकड़ा लेकर उस पर पिज्जा सॉस लगाएं। अगर आपके पास पिज्जा सॉस नहीं है, तो मेयोनेज़ और केचप को एक साथ मिला लें। अब इसके ऊपर सब्जियां और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज छिड़ककर स्वाद अनुसार मसाला छिड़कें। इसके बाद इसे 3-4 मिनट तक बेक करें। आपका पापड़ पिज्जा बनकर तैयार है इसे सर्व करें।

पढ़ें :- Navratri 2024: नवरात्रि में नौ दिनों तक करती हैं फलाहार, तो चाय के साथ इस नमकीन को करें ट्राई
Advertisement