Tata 2 New SUV Upcoming : टाटा मोटर्स इंडियन मार्केट में दमदारी से अपनी पकड़ बनाए हुए है। पिछले महीने Kia Carens Clavis से लेकर Tata Altroz Facelift भारतीय बाजार में लॉन्च के होने बाद कार निर्माता आगामी जून में भी कई नए मॉडल लाने की तैयारियां कर रही हैं। मौजूदा समय में कंपनी के पास सबसे बड़ा Electric Car पोर्टफोलियो है। इस स्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में कई नए प्रोडक्ट पेश करेगी। इनमें प्रमुख रूप से हैरियर ईवी और सिएरा शामिल है। आइए इन दोनों SUVs से संबंधित अब तक सामने आई डिटेल्स पर नजर डालते हैं।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
टाटा हैरियर EV
टाटा मोटर्स की हैरियर EV भारत में 3 जून को दस्तक देगी, जिसे ICE टाटा हैरियर के समान डिजाइन मिलेगा। इसे कंपनी के एडवांस एक्टि.ईवी+ आर्किटेक्चर पर डेवलप किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में डुअल-मोटर क्वाड-व्हील ड्राइव (क्यूडब्ल्यूडी) सेटअप होगा, जो बेहतर परफॉरमेंस और हैंडलिंग प्रदान करेगा। इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
टाटा सिएरा
टाटा मोटर्स एक पॉपुलर नेमप्लेट को नए अवतार में पेश करने जा रही है। इसे सबसे पहले पेट्रोल और डीजल (ICE) इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। बाद में मार्केट के अंदर Sierra EV भी एंट्री मारेगी। उम्मीद है कि कंपनी साल 2025 की दूसरी छमाही में इसे मार्केट के अंदर उतार देगी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित की गए सिएरा ओल्ड स्कूल डिजाइन के साथ मॉडर्न ब्यूटी का मिश्रण होने वाली है। Harrier EV 3 जून को एंट्री मार देगी, वहीं Sierra को त्योहारी सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है।