Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Altroz CNG: लॉन्च से पहले कार का ब्रोशर लीक, कितने होंगे वैरिएंट और फीचर्स, जानें डिटेल

Tata Altroz CNG: लॉन्च से पहले कार का ब्रोशर लीक, कितने होंगे वैरिएंट और फीचर्स, जानें डिटेल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की जल्द लॉन्च होने वाली सीएनजी कार की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इसमें कैसे फीचर्स मिल सकते हैं और इस कार के कंपनी कितने वैरिएंट पेश कर सकती है।

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

जानकारी लीक 

टाटा की जल्द लॉन्च होने वाली सीएनजी कार अल्ट्रोज का ब्रोशर लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर लीक हुए ब्रोशर में कार के वैरिएंट और फीचर्स की जानकारी दी गई है। कंपनी ने हाल में ही इस कार के लिए बुकिंग को शुरू किया था।

कितना दमदार इंजन?

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में एक 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे डुअल-सिलेंडर आई सीएनजी तकनीक के साथ जोड़ा गया है। पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कार 83 पीएस की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं सीएनजी के साथ कार 77 पीएस की पावर और 97 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

कैसे होंगे फीचर्स?

कंपनी की ओर से अल्ट्रोज सीएनजी में वॉयस असिस्ट जैसे फीचर के साथ सनरूफ को दिया जाएगा। खास बात यह है कि यह टाटा की ऐसी पहली कार होगी जो सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर के साथ आएगी। इसके साथ ही इसमें छह एयरबैग्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, सात इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जर, नया इंजन और ड्यूल सीएनजी सिलेंडर जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

ब्रोशर से जो जानकारी लीक हुई है। उसके मुताबिक कार में छह वैरिएंट्स को दिया जाएगा। इनमें एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सएम प्लस एस, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस एस, एक्सजेड प्लस ऑप्शन एस जैसे वैरिएंट होंगे।

कंपनी की ओर से अल्ट्रोज सीएनजी के लिए अप्रैल के आखिरी दिनों में बुकिंग को शुरू किया था। कंपनी की ओर से इस कार को 21 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है। लेकिन अभी कार को लॉन्च करने से जुड़ी किसी भी जानकारी को कंपनी की ओर से साझा नहीं किया गया है।

कितनी होगी कीमत?

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

कंपनी की ओर से अभी कार की कीमत सहित फीचर्स और वैरिएंट की जानकारी को साझा नहीं किया गया है,लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कंपनी की ओर से इसकी शुरूआती एक्स शोरुम कीमत पेट्रोल वैरिएंट्स के मुकाबले में 70 से 90 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है।

Advertisement