Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata car: टाटा की कार खरीदने का बना रहे हैं विचार तो जरूर पढ़ें ये खबर

Tata car: टाटा की कार खरीदने का बना रहे हैं विचार तो जरूर पढ़ें ये खबर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Tata car price hike: टाटा की कार कार खरीदने का विचार कर रहे लोगों को महंगाई का झटका लगेगा। दरअसल, अब टाटा की कार खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने बताया कि इनपुट कोस्ट में हो रही वृद्धि के कारण टाटा की कार की कीमतों में 1.1% तक इजाफा किया है। ये बढ़ोत्तरी अलग—अलग मॉडल और वैरिएं के आधार पर बढ़े हैं।

पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल  

ऐसे मं अब टाटा की कार टिआगो (Tiago), टिगोर (Tigor), अल्ट्रोज (Altroz), पंच (Punch), सफारी (Safari), हैरियर (Harrier), नेक्सन (Nexon) के साथ अन्य दूसरे मॉडल खरीदना थोड़ा महंगा हो गया है।

बता दें कि, इससे पहले टाटा ने जनवरी में अलग—अलग मॉडर पर कीमतों में 0.9% का इजाफा किया था। उस वक्त भी इनपुट कोस्ट बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाई गई थीं। तब कंपनी ने एक बयान में कहा था कि ओवरऑल इनपुट लागत में हो रही वृद्धि की वजह से हम न्यूनतम मूल्य वृद्धि के लिए मजबूर हुए हैं।

Advertisement