Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Motors: टाटा की कार खरीदने की बना रहे हैं योजना तो ये है अच्छा समय, कंपनी इन कारों में दे रही है बड़ी छूट

Tata Motors: टाटा की कार खरीदने की बना रहे हैं योजना तो ये है अच्छा समय, कंपनी इन कारों में दे रही है बड़ी छूट

By शिव मौर्या 
Updated Date

Tata Motors: टाटा मोटर्स की कार को इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अगर टाटा मोटर्स की कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कंपनी अपनी गाड़ियों को डिस्काउंट लेकर आई है। जून महीने से कंपनी ने अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि, ​टाटा के लिए पिछला महीना बिक्री के लिहाज से काफी अच्छा रहा है।

पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल  

ऐसे में अब कंपनी ने गाड़ियों पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। दरअसल, टाटा मोर्टस को उम्मीद है कि इससे गाड़ियों की बिक्री में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी। अब इस महीने डिस्काउंट के ऐलान के साथ इस महीने भी बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है। अगर आप इस महीने टाटा की नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे है तो हम आपको उनपर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकारी देते है।

Tata Tiago: बता दें कि, टाटा की टियागो पर 10000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ये आफर केवल XZ ट्रिम और इसके बाद के वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस अलावा हैचबैक के सभी वेरिएंट पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। हालांकि इसके i-CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नही दिया जा रहा है।

Tata Tigor: कंपनी Tata Tigor कार के XZ और इसके बाद के मॉडल पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इस छोटी सेडान के सभी वेरिएंट पर दस हजार का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। कंपनी इस गाड़ी पर 3000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी ऑफर कर रही है। हालांकि ये ऑफर्स इसके i-CNG वेरिएंट पर उपलब्ध नहीं हैं।

Tata Nexon: टाटा की Nexon कार को खूब पसंद किया जा रहा है। इंडियन मार्केट में मौजूदा समय में सबसे पॉपुलर SUV है। इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के पेट्रोल वेरिएंट पर 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और डीजल वेरिएंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

पढ़ें :- Honda Activa E and QC1: होंडा ने भारतीय बाजार के लिए एक्टिवा ई और क्यूसी 1 का किया अनावरण , जानें डिजाइन और फीचर्स
Advertisement