Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका

Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका

By Abhimanyu 
Updated Date

Indian squad for the Men’s Junior Asia Cup 2024: हॉकी इंडिया ने मेंस जूनियर एशिया कप के लिए सोमवार को 20 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी ओमान की राजधानी मस्कट को सौंपी गयी है, जोकि 26 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक खेला जाएगा। इस बार टीम का नेतृत्व आमिर अली करेंगे और रोहित को उप कप्तान बनाया गया है।

पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप

टीम इंडिया ने 2023, 2015, 2008 और 2004 सहित रिकॉर्ड चार बार यह टूर्नामेंट जीता है। टीम ने पिछले साल फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब जीता था। इस साल, इस आयोजन में महाद्वीप की 10 टीमों को दो पूलों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें पूल ए में भारत, चीनी ताइपे, जापान, कोरिया और थाईलैंड और पूल बी में बांग्लादेश, मलेशिया, चीन, ओमान और पाकिस्तान शामिल होंगे।

मेंस जूनियर एशिया कप के लिए इंडियन स्क्वाड

गोलकीपर

1. प्रिंसदीप सिंह
2. बिक्रमजीत सिंह

पढ़ें :- नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, CEO लोकेश एम हटाए गए, जांच के लिए SIT ​गठित

डिफेंडर

3. आमिर अली (कप्तान)
4. तालेम प्रियोबार्ता
5. शारदानंद तिवारी
6. योगेम्बर रावत
7. अनमोल एक्का
8. रोहित (उपकप्तान)

मिडफील्डर

9. अंकित पाल
10. मनमीत सिंह
11. रोसन कुजूर
12. मुकेश टोप्पो
13. थोकचोम किंगसन सिंह

फॉरवर्ड्स

पढ़ें :- अब गोंडा मेडिकल कॉलेज के वार्ड में बेड पर सोते दिखे आवारा कुत्ते, डीएम ने जारी की चेतावनी

14. गुरजोत सिंह
15.सौरभ आनंद कुशवाह
16. दिलराज सिंह
17. अर्शदीप सिंह
18. अरजीत सिंह हुंदल

रिजर्व

19. सुखविंदर
20. चंदन यादव

Advertisement