Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच करने बंगाल पहुंची BJP की टीम, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच करने बंगाल पहुंची BJP की टीम, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा हुई। हिंसा के दौरान तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की भी घटनाएं सामने आईं थीं। यही नहीं कई लोगों की चुनाव के दौरान हत्या भी कर दी गई। इसको लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा हमलावर है। साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों की एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो हिंसा के पीछे का सच सामने लाने बुधवार को बंगाल पहुंच गई।

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक टीम तैयार की है। इसका संयोजक उन्हें बनाया गया है। सांसदों की टीम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर हिंसा, हत्या, बम विस्फोट से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा करेगी। इस दौरान कई सवालों के जवाब ढूंढे जाएंगे। बाद में, इसकी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी जाएगी।

भाजपा सांसद का कहना है कि चुनाव के दौरान हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का वो दौरा करेंगे और उन लोगों से मुलाकात करेंगे जो इसमें पीड़ित हुए हैं। साथ ही 40 से अधिक लोगों की जान क्यों गई इसका जवाब भी ढूंढा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पता लगाएंगे कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे तथाकथित सहयोगी स्पष्ट चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ममता सरकार हमें प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की अनुमति देंगी।

पंचायत चुनाव में टीमएसी का दबदबा
बता दें कि, पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। परिणाम में तृणमूल कांग्रेस का दबदबा दिख रहा है। इस चुनाव में TMC को 3317 ग्राम पंचायत में से कुल 2552 ग्राम पंचायत जीती हैं। 232 पंचायत समिति और 20 में से 12 जिला परिषद सीटों पर भी TMC को जीत हासिल हुई है। जबकि बीजेपी को कुल 212 ग्राम पंचायत और सात पंचायत समिति में जीत मिली है। हालांकि, जिला परिषद में बीजेपी का खाता नहीं खुल सका है। अभी भी कई सीटों पर चुनाव परिणाम का इंतजार है।

 

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

 

 

 

Advertisement