Vijay Deverakonda Samrajya Teaser Release: विजय देवरकोंडा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, और ऐसा लग रहा है कि वह फिल्म ‘साम्राज्य: किंगडम’ के साथ ‘पुष्पा 2’ को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। ‘साम्राज्य’ का हाल ही में रिलीज़ हुआ टीज़र दमदार नजर आ रहा है, जो फिल्म के भव्यता और विजय के नए अवतार की झलक देता है।
पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
इस टीज़र की सबसे खास बात यह है कि इसके हिंदी वर्जन में रणबीर कपूर ने आवाज़ दी है, जिससे विजय के किरदार को और भी ताकत मिल गई है। वहीं, तमिल वर्जन में सुपरस्टार सूर्या और तेलुगु वर्जन में जूनियर एनटीआर ने अपनी आवाज दी है।
टीज़र की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें कहा जाता है: “कभी न रुकने वाला है भीषण युद्ध, लहरों में बहता रक्त… ये महायुद्ध ना रुका है और ना रुकेगा।” यह संवाद फिल्म की भव्यता और विजय के किरदार के बड़े कद को बताता है, जो पुनर्जन्म लेकर अपने साम्राज्य का महानायक बनता है।
टीज़र में दिखाए गए विजुअल्स रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। चारों ओर तबाही, युद्ध, गोलीबारी और लाशों का ढेर दिखता है। इस बीच, विजय की सिनेमैटिक एंट्री होती है, जिसमें वह कहते हैं: “कुछ भी करूंगा, जरूरत पड़ी तो… सबकुछ जलाकर रख दूंगा।”
पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’