Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Strategy Balakot and Beyond Teaser release: लारा दत्ता की वेब सीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का टीजर रिलीज

Strategy Balakot and Beyond Teaser release: लारा दत्ता की वेब सीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का टीजर रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Strategy Balakot and Beyond Teaser release: बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता की वेबसीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का टीजर रिलीज हो गया है। लारा दत्ता लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। लारा दत्ता की वेब सीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का टीजर रिलीज हो गया है।

पढ़ें :- ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौटी,वीडियो शेयर कर कहा शब्दों में बयां नहीं कर सकती

आपको बता दें, यह वेबसीरीज वर्ष 2019 में हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। लारा ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड। रियल इंसिडेंट्स से इंस्पायर्ड एक नई सीरीज जल्द आ रही है।


इस टीजर में देख सकते हैं कुछ बर्फीली जगहों पर एक के बाद एक कई लड़ाकू विमान आसमान पर नजर आ रहे हैं। इसी के साथ वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स की आवाज है जो कह रहा है कि, ये एक नया रण है और इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है।

Advertisement