Tehseen Poonawala pregnancy: टीवी के चर्चित एक्ट्रेस तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawala) के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है। तहसीन पापा बनने वाले हैं। उन्होंने इंस्टा पर वाईफ संग खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट शेयर (Maternity Photoshoot Share) कर ये खुशखबरी प्रशंसकों को बताई है।
पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'
आपको बता दें, बेबी पूनावाला (Tehseen Poonawala) के आने की घोषणा करने के बाद से तहसीन और उनकी पत्नी मोनिका को ढेरों बधाई मिल रही है।
तहसीन पूनावाला ने शेयर की तस्वीरें
तहसीन पूनावाला ने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हमारा परफेक्ट ट्रायो। इस स्प्रिंग 2023 में बेबी पूनावाला आने वाला है। फोटोज में तहसीन अपनी वाईफ संग फोटो पोज दे रहे हैं।
पहली फोटो में वे पत्नी के बेबी बंप पर हाथ से दिल वाला पोज बनाते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वे बेबी बंप को किस कर रहे हैं। कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहा है। मोनिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मोनिका ने ब्लैक क्रॉप टॉप और पैंट पहनी है। मोनिका का लुक आकर्षक है। उनका मेकअप फ्लॉलेस है।
पढ़ें :- Video-Sofia Ansari ने ट्रांसपैरेंट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर, फैंस बोले- 'सर्दी में बढ़ा दिया पारा '
कपल के मैटरनिटी फोटोशूट पर प्रशंसक प्यार लुटा रहे हैं। तहसीन पूनावाला की पोस्ट पर सारा खान, वाहबिज, विंदू दारा सिंह, डोनल बिष्ट, काम्या पंजाबी, देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट कर बधाई दी है। मोनिका वाड्रा संग तहसीन पूनावाला की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। अब शादी के 6 वर्ष पश्चात् कपल माता-पिता बनने वाला है।
कपल पहली प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। तहसीन की बात करें तो व पॉलिटिकल एनालिस्ट, एंटरप्रन्योर, को-एकर, एक्टिविस्ट और कॉलमिस्ट हैं। तहसीन कई मैगजीन्स और न्यूजपेपर्स के लिए लिखते हैं। वे बिग बॉस 13 और लॉकअप में बतौर प्रतियोगी दिखाई दिए थे।