Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Tej Patte Ke Totke : तेज पत्ते टोटके से घर में नहीं आयेगी नकारात्मक ऊर्जा, तरक्की को मिलेगी रफतार

Tej Patte Ke Totke : तेज पत्ते टोटके से घर में नहीं आयेगी नकारात्मक ऊर्जा, तरक्की को मिलेगी रफतार

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tej Patte Ke Totke :  तेज पत्ते की सुगंध जायके को बढ़ा देती है। इसका पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है। आध्यात्मिक संस्कारों और अनुष्ठानों में हवन में इस  पत्ते  उपयोग किया जाता है। माना जाता है कि तेज पत्ते में बहुत सारे रसायन होते हैं जो जलने पर निकलते हैं और शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। ज्योतिष् शास्त्र में तेजपत्ते के टोटके के उपाय के बारे में बताया है। आइये जानते है इसके टोटके।

पढ़ें :- Astro Tips For Money :  रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है

अगर आपकी तरक्की रुक गई है या फिर बार-बार धन के आगमन में रुकावट होता है तेजपत्ता के ये उपाय जरूर करें। इसके लिए हर शनिवार 5 तेजपत्ते लें और इन्हें 5 काली मिर्च के साथ जलाएं। इसका धुआं पूरे घर में फैलने दें। इससे आपके घर से सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।

तेजपत्ते को जलाने से घर में बेवजह के लड़ाई-झगड़े, कलह-क्लेश दूर होते है।  इससे सारी परेशानी और कठिनाई दूर हो जाती है।

शादीशुदा जिंदगी में खटपट रहती है या फिर जीवनसाथी के साथ तनाव रहता है तो 2 सूखे तेजपत्ते शाम को घर में कम से कम 7 दिनों तक जलाएं। इस उपाय को करने से जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और लड़ाई झगड़ों से छुटकारा मिलेगा।

पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
Advertisement